15 Teacher Jobs in KGBV School Bokaro – Jharkhand 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, बोकारो में संचालित शिक्षिकाओं के चयन हेतु आवश्यक सूचना

 जिला में संचालित झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, बोकारो में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी केवल महिला अभ्यर्थियों से निम्न अंकित शर्तों के अधीन शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 22.11.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से  जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बोकारो, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, बोकारो, कैम्पस मध्य विद्यालय एस.बी.एस, चास (वैभव होटल के पीछे), बोकारो 827013  में आमंत्रित किए जाते हैं :-

KGBV Bokaro Teacher Vacancy 2023

KGBV Bokaro  Sarkari Teacher  Recruitment : बोकारो  झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय शिक्षिकाओं  भर्ती Apply Now, शिक्षिका समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्दी देखें |

Bokaro Sarkari Teacher Vacancy➥ झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय , बोकारो  झारखण्ड  के तरफ से  DSE Office हजारीबाग  योजनान्तर्गत विभिन्न पदों की भर्ती DSE Office Seraikela  -Kharsawan  Recruitment के लिए हजारीबाग जिले में मनरेगा भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। जिसमे विभाग ने विभिन्न अलग अलग पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन मांगा है। इस आर्टिकल में DSE Office Bokaro  Recruitment, Jharkhand Teacher Vacancy in Seraikela  -Kharsawan  District, DSE Office Seraikela  -Kharsawan  district vacancy, बोकारो भर्ती, DSE Office Seraikela  -Kharsawan  Teacher  Bharti, Bokaro  teacher Vacancy, बोकारो जिला मे निकली इस मनरेगा भर्ती के लिए की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, आवेदन कैसे करें तथा अन्य जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।

Latest Update – बोकारो शिक्षिका  भर्ती का इंतेजर कर रहें सभी उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है। बता दे की  KGBV Bokaro  Teacher Recruitment के लिए सरकार द्वारा मंजूरी मिल गया है और इस भर्ती के लिए ओफिसियल नोटिफिकेशन बोकारो  जिले के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिसका Direct Link नीचे लगा दिया गया है…. Whatsapp Page  से जुड़े – Click Here

Bokaro Teacher Recruitment – Overview Details

Organization Name DSE Office Bokaro
Article Name DSE Office Bokaro Teacher  Recruitment
बोकारो शिक्षिका  भर्ती
Name of Posts Teacher
Number of Vacancies  15 Posts
Application Start Date 30 September 2023
Application Mode Offfline
Job Location Bokaro , Jharkhand
Article Category Jharkhand Jobs
Official Website https://Bokaro.nic.in/

 

 शिक्षिका भर्ती  – 15 Posts

  1. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) भाषा   – 03 Posts
  2. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – गणित- 04 Posts
  3. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान- 01 Post
  4. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – सा० विज्ञान- 03 Posts
  5. पूर्णकालिक शारीरिक शिक्षिका (महिला)- 03 Post
  6. पूर्णकालिक (महिला) – लेखापाल-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर – 01 Post

बोकारो झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों में शिक्षिकाओं के चयन शैक्षणिक योग्यता

  •  मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका यथा क्रमांक 1 से 10 (कक्षा 6 से 8 हेतु 5 पद एवं कक्षा 9 से 12 हेतु 5 पद) पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हो) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता अनिवार्य है। अनुसूचित जाति/जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता, प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • प्रशैक्षणिक अहर्ता :- क्र.सं. 06 से 10 हेतु अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड. तथा क्र.सं. 01 से 04 हेतु मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता । शारीरिक शिक्षिका के लिये Bachelor in Physical Education/ Degree in physical education अनिवार्य होगा ।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा :- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण रहना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार द्वारा TET की वैधता आजीवन मान्य किया गया है। शारीरिक शिक्षिका एवं कक्षा 09 से 12 हेतु TET अनिवार्य नहीं है।

 

आयु सीमा- दिनांक 01.06.2023 तक न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम (विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा, भर्ती के समय राज्य सरकार के तत्समय प्रवृत आदेशों के अनुसार निर्धारित की जायेगी) निम्नवत है :

Koderma MGNREGA Recruitment 2023

Montly Salary Details on Bokaro Teacher Job

  • पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – Rs. 15840/- Per Month

How to Apply :- उक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पदनाम से आवेदन को विहित प्रपत्र में निबंधित डाक द्वारा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बोकारो, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, बोकारो, कैम्पस मध्य विद्यालय एस.बी.एस, चास (वैभव होटल के पीछे), बोकारो 827013   में अनिवार्य रूप से दिनांक 22/11/2023 तक जमा करना 1सुनिश्चित करेंगे । साधारण डाक से भेजे गए आवेदन / हाथो-हाथ दिए गए आवेदन / आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि / समय के उपरान्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा इसकी जबावदेही विभाग की नहीं होगी।

आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अनुलग्नक :-

  1. 23 x 10 से.मी. का स्वःपता लिखा हुआ दो लिफाफा ।
  2. सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य स्वःअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न की जाए ।
  3. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
  4.  झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की स्वः अभिप्रमाणित छाया प्रति ।

Note :- 

  •  झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है, अतः चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा ।
  • अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का इस हेतु निर्णय अंतिम माना जाएगा।

Important Date :- 

  •   Application Form Last Date – 22-11-2023

Important Link :- 

Download Notificaton and Application Form

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button