काफी लोग WhatsApp के माध्यम से एक मैसेज एक दूसरे को फॉरवर्ड कर रहे हैं कि सरकार के विरोध में 1 अगस्त को भारत बंद कर देना चाहिए क्या आप इस बंद का समर्थन करते हैं नीचे दिए गए पोल में अपनी राय दें WhatsApp पर फॉरवर्ड मैसेज नीचे दिया गया है
रेलवे के लोको पायलट परीक्षा के सेंटर जो हम छात्रों को मिला है वो अन्याय है , कोई औरंगाबाद से भुवनेश्वर , गया से इंदौर , सिवान से हैदराबाद, पटना से भोपाल ,आरा से भुवनेश्वर है, इस हालात में 400 rs लौटाएंगे और छात्रों से 2000-3000 खर्च कराएेगे
इसके विरोध हमारे अधिकांश जिलो के छात्रो ने यह तय किया और बताया की ,
सरकार के विरोध में
1 अगस्त को पूरा भारत बंद का एलान है,
रेल मंत्री सेंटर बदल दे। या ट्रैन किराया फ्री कर दे नही तो स्पेशल ट्रेन का वेवस्था करे। पूरे विद्यार्थी गण से अनुरोध है कि 1 अगस्त को भारत बंद को समर्थन करे।जो, जहां हो वहॉ पे अपऩी नजदिकी के रेलवे स्टेशनों को जाम करें और इसे सारे गु्प मे फैला दे ताकी सभि को पता हो सके?????
इसके विरोध हमारे अधिकांश जिलो के छात्रो ने यह तय किया और बताया की ,
सरकार के विरोध में
1 अगस्त को पूरा भारत बंद का एलान है,
रेल मंत्री सेंटर बदल दे। या ट्रैन किराया फ्री कर दे नही तो स्पेशल ट्रेन का वेवस्था करे। पूरे विद्यार्थी गण से अनुरोध है कि 1 अगस्त को भारत बंद को समर्थन करे।जो, जहां हो वहॉ पे अपऩी नजदिकी के रेलवे स्टेशनों को जाम करें और इसे सारे गु्प मे फैला दे ताकी सभि को पता हो सके?????
[poll id=”5″]
अपना बहुमूल्य वोट देने के पश्चात कृपया नीचे दिए गए बटन पर Click करके इसे ज्यादा से ज्यादा Share करे
Note :- यह POLL किसी भी सरकारी संगठन द्वारा आयोजित नहीं किया गया |इस उद्देश्य लोगों की भावनाओं को जानना है आरक्षण के विषय में कोई भी प्रकार निर्णय भारत सरकार द्वारा ही ली जाएगी | इस OPEN POLL हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद |
क्यु कि देश को काफ़ी नुक्सान
रेलवे ने जो सेंटर दूर2 दिए है उसके लिए भारत बंद करना कोई सही रास्ता नही है
हमे सरकार तक सबकी बात पहुचाने के लिए सही अधिकारी को सूचित करना चाहिये भारत में ऐसे लोग बहोत होंगे जो हर समय अपनी बजंदारी दिखाते होंगे अब समय है उनका ।
सरकार को हर कैंडिडेट का सेंटर बिना ऑब्जेक्शन के उसके निवास शहर से 20 किलो मीटर के अंदर ही दे।
कुछ हम सहयोग करे कुछ सरकार करे।
ताकि सही समय में बिना परेसानी के एग्जाम दे पाये।
ऑनलाइन एग्जाम का मतलब 500=1000 km दूर जाकर देने से नही है बल्कि कैंडिडेट के आस पास
उपलब्ध कराये।
देश में रेलवे बस नही है बंद करने से दूसरे लोगो को भी परेसानी होती है।नुक्सान होता है।
वेसे भी देश में ऐसे 2 नेता है जो खुद की जेब बस भरते है।
अभी एग्जाम का सोचे हो सकता है कहि ये पागल लोग एग्जाम ही खतंम न करदे।