RRB Latest News in hindi
रेलवे में अब 110000 भर्तियां होगी |
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से फरवरी में जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार ₹90000 नियुक्तियां होनी है ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए महज दिशा शेष है संबंधित पदों पर आवेदन के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि है रेलवे में खाली 90000 पद बढ़कर 110000 होने वाली है यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिया है रेल मंत्री ट्विटर हर पोस्ट में लिखा है भारतीय रेल में भर्तियां और भी बढ़ई अब 90 हजार नहीं 110000 नौकरियां आपके लिए |
Name of Posts :-RPF/RPSF/GD/TC
Qualification: इंटर/स्नातक पास सभी जाति के उम्मीदवारों के लिए
रेल मंत्री की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार 9000 से अधिक RPF और RPSF मैं किए जाएंगे | वही AL-2 में 10,000 से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां निकालेगी | RPF और आरती के लिए अधिसूचना 19-25 मई 2018 के रोजगार समाचार में प्रकाशित होगी इस संबंध में भारतीय रेल किस तरफ से अखबार में भी विज्ञापन प्रकाशित किया गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल में पुरुष और महिला के लिए कॉन्स्टेबल व सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे|कांस्टेबल के लिए 10वीं और सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट हुआ आवेदन कर सकेंगे महिलाओं के लिए भी बड़ी संख्या में पद आरक्षित किए जा रहे हैं ऐसी खबर है कि 1 जून से 30 जून तक रेलवे सुरक्षा बल के लिए आवेदन स्वीकार किया जाएगा| आपको बता दें पिछले दिनों रेलवे में ग्रुप डी और ग्रुप सी के कुल 90000 पदों पर रिक्तियां घोषित की थी इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है इन पदों के लिए करीब 2 करोड़ युवा आवेदन कर चुके हैं| सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन के पद के लिए ही 5000000 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुकी है रेलवे की अभी तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया है आरआरबी ने पिछले दिनों की के अभ्यर्थियों के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 2 साल बढ़ाकर 30 साल कर दी थी लोको पायलट और टेक्नीशियन उम्र सीमा की शादी है लेवल-1 पोस्ट के लिए उम्र सीमा 2 साल बढ़ाकर 33 साल कर दी गई हैनए नियम के मुताबिक भर्ती परीक्षा के लिए ITI सर्टिफिकेट जरूरत खत्म कर दी गई है 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं रेलवे की परीक्षा पहले हिंदी और अंग्रेजी में होती थी लेकिन अब उम्मीदवार 15 भाषा में परीक्षा दे सकते हैं आने वाले समय में रेलवे द्वारा काफी बड़ी मात्रा मेंरेलवे भर्ती आ सकती है |
Please Share This Massage at Least One WhatsApp Group. It May Be Helpful to Anyone Students.
Souece :- AAJ NEWS PAPAR
You Can Read More Details about railway recruitment board , piyush goyal , group d , railway recruitment board 2016 , rrb latest notification , railways recruitment 2016 , news updates , latest updates , railway requirement , piyush , rrb alp notification , rrb group d apply online , railway requirement 2016 , rrb group d notification , latest railway recruitment , recruitment news , www.rrb.in , rrb new notification , railway group d recruitment , goyal , latest news updates , rrb news , rrb last date , railway requirement board , railway recruitment boards , rrbrecruitment , piyush goel , group d notification , alp notification , railway recruitment board ajmer , latest update , railway group d notification , rrb latest recruitment , groupd , rrb recrutment , d group , latest railway news , rrb recuitment , railway group d vacancy upcoming .